गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। फेक न्यूज एवं साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में युवाओं की भागीदारी को लेकर मेयो मेडिकल कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया एवं डिग्री कॉलेज के छात्रों को पुलिस का डिजिटल वॉरियर बनाए जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
डिजिटल वॉरियर को प्रशिक्षित कर आलोचनात्मक सोच को विकसित कर किसी भी जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करके साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट करने की जानकारी दी गई। यह लोग सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिजनों एवं मित्रों को भी जागरूक करेंगे। संस्थान में साइबर क्लब स्थापित कर एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना संजीव यादव, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल विनय राय मय टीम, प्रभारी मीडिया सेल अंकित त्रिपाठी मय टीम, थानाध्यक्ष महिला थाना मुन्नी देवी मय टीम, मुख्य आरक्षी नीरज यादव साइबर सेल, आरक्षी राजन यादव साइबर सेल आदि मौजूद रहे।








