कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के हसनपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय मूढ़कटवा बाबा मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज एवं विशिष्ट अतिथि अनूप बाजपेई ने फीता काट किया। आयोजित मेला स्थल पर मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित करने के उपरांत मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों से कराया गया। मौके पर समिति के लोगो द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि राकेश त्रिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि अनूप वाजपेई का स्वागत सत्कार किया। मुख्य अतिथि राकेश त्रिवेदी ने कहा की मेले के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगो को जहां रोजगार मिलता हैं। वहीं बहन बेटियों नाते रिश्तेदारों को गांव आने का मौका भी मिलता हैं। इस दौरान राकेश त्रिवेदी एवं अनूप वाजपेई द्वारा आए हुए दुकानदारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्याम शर्मा पूर्व प्रधान हसनपुर, दुर्गेश द्विवेदी पूर्व बीडीसी, पीयूष तिवारी, नीरज शुक्ल, आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।








