अम्बेडकर पार्क हुआ जर्जर, सौंदर्यीकरण को लेकर ईओ दरकिनार

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। नगर में अगर देखा जाए तो शहर के सभी पार्कों व शौचालयों में सौंदर्यीकरण हेतु लाखों रूपये के ठेकेदारों को टेंडर देकर पालिका द्वारा कार्य कराया जा रहा है लेकिन वहीं कई मोहल्लों के अम्बेडकर पार्क दुर्दशा का दंश झेल झेल कर जर्ज़र स्तिथि में पहुंच गया है और उनका अभी कार्य कराने का नम्बर भी नहीं आया।
जबकि एक माननीय और ईओ स्वयं पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं। मोहल्लेवासियों से सौंदर्यीकरण कराने को लेकर आश्वासन भी दे चुके हैं लेकिन मामला आज भी अटका हुआ है।
जहाँ एक ओर शासन पूरे प्रदेश के बड़े से बड़े व छोटे से छोटे पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रूपये नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को भेज रही है उसके बाद भी जनपद जालौन की पालिका उरई में ईओ लापरवाही और कमशीनखोरी के चलते नगर के मोहल्ला पाठक पूरा में स्थित अम्बेडकर पार्क दुर्दशा का दंश झेलते झेलते अब जर्जर स्थिति की कगार पर पहुंच गया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं हुआ।
ईओ साहब के वादे निकले दीमक की तरह खोखले: मोहल्लेवासी
उरई, जालौन। मोहल्लेवासी अनिल चौधरी, संतोष धड़क, इशाक मंसूरी, रमेश का कहना है कि ईओ साहब ने पार्क का निरिक्षण किया था और दो महीने में सौंदर्यीकरण के लिए कहा था लेकिन मामला अभी तक टाय टाय फिस्स है। ईओ साहब के वादे दीमक की तरह खोखले निकले है।
विधायक व ईओ ने किया था पार्क का निरीक्षण
उरई, जालौन। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के पहले सदर विधायक व ईओ राम अंचल कुरील ने अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण किया था और पार्क के सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया था।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here