अजय जायसवाल
गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आज उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपदस्तरीय एथलेटिक्स एवं फुटबॉल विधा की प्रतियोगिता का आयोजन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज मिनी स्टेडियम जंगल कौड़ियां में किया गया। एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर तथा फुटबॉल में सब जूनियर विधा में कराई गयी। सीनियर वर्ग 100 मीटर में पिपराइच के अमित, 200 मीटर में सहजनवा के अभय, 400 मीटर में ब्रह्मपुर के विकाश वर्मा, 1500 मीटर में उरुवा के शिव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में भरोहिया के उमेश साहनी तथा 200 एवं 400 मीटर में उमेश साहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक 100 मीटर में भारोहिया के विशाल, 800 मीटर में जंगल कौड़ियां के मनमोहन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका सीनियर वर्ग 800 मीटर में जंगल कौड़ियां की खुशबू निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका 200 मीटर में चरगांवा की रिया सिंह गौतम प्रथम, 400 मीटर में बड़हलगंज की पूजा मोदनवाल, जूनियर बालिका 800 मीटर में चरगांवा की ऋतु निषाद, शॉट पुट में सहजनवा की आरुषि राव और बेलघाट की निक्की, सब जूनियर बालिका 800 मीटर में अंजनी यादव प्रथम रही। सबजूनियर फुटबॉल में भरोहिया की टीम विजेता रही। सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रणजीत शाही, कार्यक्रम प्रभारी बिप्लब गुप्ता, बीओ देवेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित सिंह, विनोद चौधरी, आशीष सिंह, अरुण कुमार सिंह, रूबी तिवारी व सुनील गुप्ता तथा एथेलेटिक्स एवं फुटबॉल संघ के पदाधिकारी एवं पीआरडी स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण खेल लीग के तहत इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल,जुडो,बैडमिंटन, भारोत्तोलन की सभी तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर वर्ग की एवं फूटबाल सीनियर एवं जूनिर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 16 को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में किया जायेगा। प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।