गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाईयों एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कायर्क्रम ईकाई, जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक अवसाद पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं को मानसिक रोग और उनके लक्षणों तथा निवारण के उपायों के बारे में नाटक द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
संकल्प सेवा संस्थान अमेठी के रंगकर्मी इंद्र कुमार, राम नरेश मौर्य, संतोष सिंह, राम प्रवेश वा रीमा यादव ने मानसिक रोग एवं नशा उन्मूलन से संबंधित मनमोहक नाट्य प्रस्तुति द्वारा उपस्थिति सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डाॅ. ऊषा चौधरी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वतर्मान परिस्थितियों में जीवन संघर्षमय है। हमें अपनी क्षमता के अनूकूल कार्यों का चयन करते हुए मानसिक स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखना है।
आस-पास के लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें अवसाद की स्थिति में जाने एवं नशा सेवन से बचाए रखना है। इस अवसर पर डाॅ. शैली श्रीवास्तव प्राध्यापिका मनोविज्ञान विभाग, कार्यक्रमाधिकारी डाॅ. सरिता सिंह, फरहा शीबा खान, डाॅ. सारिका वर्मा एवं महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं एवं कमर्चारी मौजूद रहे।