हरिओम सिंह
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत 7 मंत्री शामिल हुए।
मिल्कीपुर का सियासी गणित अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने चन्द्रभानु पासवान को चुनावी मैदान में उतरा है। गुरुवार को उनके नामांकन के दिन बीजेपी ने अपना भरपूर शक्ति प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत 7 मंत्री चन्द्रभानु के नामांकन में शामिल हुए।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा में केवल परिवारवाद हावी है। एक बार गलती हुई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए। जनता राम विरोधियों के खिलाफ खड़ी है और उन्हें जवाब देगी। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने निर्णय कर लिया है कि परिवारवाद का अंत किया जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के नामांकन में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, एमएलसी और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश सहित पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने चन्द्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। सुरक्षित सीट होने की वजह से यहां पिछड़ी जातियां निर्णायक भूमिका निभाएंगी। अवधेश प्रसाद सिंह खुद बेटे अजित प्रसाद की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं।