एम. अहमद
श्रावस्ती। जनपद में पड़ रही ठंड के प्रकोप को देखते हुए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्र के इंडो-नेपाल बार्डर के गांव जरवलिया व पकड़िया में पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्थानीय लोगों को ठंड के मौसम में बचाव के प्रति सचेत किया गया। वहीं असहाय, निराश्रित एवं अन्य जरूरतमंद लोगो में कंबल का वितरण किया गया जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दूसरे लोगों से भी इस तरह की सहायता हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया गया जिससे ऐसे लोगो को शीतलहर से बचाया जा सके। असहाय, जरुरतमंद की सेवा करना पुनीत कार्य है। श्रावस्ती पुलिस इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान के दौरान लगभग 75 लोगों को कंबल दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राज कुमार सरोज मौजूद रहे।