राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेंटुआ में डिजिटल एक्स—रे का शुभारम्भ हुआ। चिकित्साधिकारी डॉ. अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि सोमवार व बृहस्पतिवार को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अभी टीवी (तपेदिक/क्षय रोग) मरीजों का चेस्ट एक्स रे ही हो रहा है। समय आने पर यहां शरीर के समस्त अंगों का एक्स रे शुरू हो जाएगा। टेक्नीशियन डा. राजेश कुमार सप्ताह में 4 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी और दो दिन भेंटुआ में यह जिम्मेदारी निभाएंगे।








