इंडियन बैंक व श्वेतधारा डेयरी ने किसानों के लिये की साझेदारी

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। इंडियन बैंक और श्वेतधारा दुग्ध उत्पादन कंपनी ने अयोध्या में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत, इंडियन बैंक श्वेतधारा डेयरी से दूध बेचने वाले किसानों को डिजिटल माध्यम से 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) बिना किसी संपार्श्विक (कोलेटरल) के प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार और श्वेतधारा अयोध्या के मुख्य कार्यकारी रोहित कुमार ने इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंडियन बैंक गोंडा के अंचल प्रबन्धक हेमंत मिश्रा, बहराइच अंचल के मुख्य प्रबन्धक अतीश श्रीवास्तव, श्री राम जन्म भूमि शाखा प्रबंधक मनीष कुमार एवं श्वेतधारा अयोध्या मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस नए समझौते से किसानों को कई फायदे होंगे, जैसे कि किसानों को अब बैंक न जाकर वे डिजिटल माध्यम से सुविधा पूर्वक ऋण प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को ऋण लेने के लिए किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी।
ऋण मिलने से किसान अपने पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे और दूध का उत्पादन बढ़ा सकेंगे। ऋण द्वारा मिलने वाली राशि से किसान अपनी आर्थिक स्थिति और भी सुदृढ़ कर सकेंगे। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है और हम इस विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।
इस एमओयू के माध्यम से हम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे। श्वेतधारा के मुख्य कार्यकारी रोहित कुमार ने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समझौते से हमारे किसानों को बड़ा आर्थिक फायदा होगा और वे अधिक से अधिक दूध का उत्पादन कर सकेंगे।
अंचल प्रबन्धक लखनऊ प्राणेश कुमार ने बताया कि इंडियन बैंक की उत्तर प्रदेश में 1081 शाखाएं, 536 एटीएम और 4343 बीसी लोकेशन हैं। बैंक ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार डिजिटल उत्पाद विकसित कर रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता ने इस एमओयू की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here