डा. प्रदीप दूबे/जयशंकर दूबे एडवोकेट
करौंदीकला, सुल्तानपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट काॅलेज रवनियाॅ सुलतानपुर को जनपदीय ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।
भारत स्काउट-गाइड के तत्वावधान में आयोजित ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के घोषित परिणाम में स्काउट वर्ग के अभियांश तिवारी को प्रथम और गाइड में सौम्या सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सभाराज यादव और स्काउट प्रशिक्षक जगदीश ने संयुक्त रूप से बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। प्रधानाचार्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दृढ़संकल्प और कठिन परिश्रम सफलता का मूल मन्त्र है। बच्चों ने ज्ञान परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र में हीं नहीं बल्कि जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस सफलता से विद्यालय के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अरूण कुमार सिंह, कृष्णमन सैनी, ज्योतिबाला, शक्ति प्रकाश सिंह, विमलेश शुक्ल, डाॅ. प्रदीप दुबे, शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार आदि शिक्षक/शिक्षणेतर कर्मचारियों ने हर्ष प्रकट करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। जनपद स्काउट/गाइड ट्रेनर महेन्द्र वर्मा और कविता वर्मा ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।