डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे डीसी मनरेगा सुशील कुमार त्रिपाठी ने विकास खण्ड के 7 गाँव का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में ग्राम पंचायत चिलबिली, रामनगर, कटघर, सारीजहांगीर पट्टी, पूरासम्भलशाह, जंगीपुर तथा खानपुर गांव में नाली, सीसी रोड, इण्टरलाकिंग आदि का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम कराने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश देने के साथ ही नाली निर्माण के तहत हर घर को नाली से जोड़ने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल मिश्रा तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।