हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
बरसठी/मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उ.नि. मंजीत कुमार, उ.नि. छितेश्वर नाथ तिवारी थाना बरसठी मय हमराह द्वारा लूट के आरोप को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार बीते 23 नवम्बर को हुई पैसे व मोटरसाइकिल लूट में प्रकाश में आये अभियुक्त आलोक गौतम पुत्र सुबाष गौतम निवासी मीरपुर थाना मीरगंज ने अपने अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसे जंघई रेलवे स्टेशन के पास से लूट के रूपये २४,३३० के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।