Home JAUNPUR Jaunpur News: पुलिस ने हत्यारोपी को मुम्बई से किया गिरफ्तार
बरसठी/मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उ.नि. मंजीत कुमार थाना बरसठी मय हमराह द्वारा एक हत्यारोपी को किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 2 मई 2024 को पल्टूपुर थाना बरसठी में हुई हत्या में नामजद 25000 का इनामिया अपराधी राजनाथ यादव पुत्र केशनाथ यादव ग्राम पल्टूपुर बरसठी को पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई के पते बिल्डिंग नंबर 3, रूम नंबर 303, न्यू हिल नर्वे पार्क गोविल नगर मुंबई से सम्बंधित थाना पोलिस बल अम्बरनाथ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया और अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कारवाही की जा रही है।








