Home JAUNPUR Jaunpur News: साहब! मेरे खाते से बैंकमित्र ने धोखाधड़ी कर निकाला 90...
-
पुत्र की शादी के लिये रखे थे रुपये, 16 जून को तय है शादी: राबिया खातून
-
विधवा की शिकायत पर शाखा प्रबन्धक ने दिया रूपये वापसी का भरोसा
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी विधवा महिला राबिया खातून से बैंकमित्र ने धोखाधड़ी करते हुए खाते से रूपये निकाल लिए। दूसरी बार रूपये निकालने पहुंची विधवा तो घटना की जानकारी हुई तो उसने शाखा प्रबन्धक से शिकायत की।
शाखा प्रबन्धक ने रूपये वापसी का भरोसा दिलाया है। भुक्तभोगी राबिया खातून ने बताया कि उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरियारी शाखा में है। तीन माह पूर्व वह एक हजार रुपये निकालने तरियारी बैंक गई थीं। बैंक में उन्हें बताया गया कि बाहर बैंकमित्र से निकलवा लिजिए। वह बाहर बैंक मित्र के पास गयी और बैंक मित्र से एक हजार निकलवाया। बैंक मित्र ने धोखाधड़ी करते हुए 91 हजार निकाल लिए और राबिया को एक हजार दे दिया।
दो दिन पूर्व जब राबिया खातून फिर से बैंक गईं और अपने खाते का बैलेंस चेक कराया तो 90 हजार रुपये की कमी देखकर वह दंग रह गईं। राबिया खातून ने तत्काल इस मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक फ्रांसिस सोरेंग को दी। शाखा प्रबंधक ने जांच में पाया कि महिला के खाते से कुल 91 हजार रुपये आधार कार्ड के माध्यम से निकाले गए हैं। जांच के बाद बीसी संचालक ने पैसे निकालने की बात स्वीकार कर ली।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बीसी संचालक रामप्रवेश यादव ने महिला को पैसे लौटाने का आश्वासन दिया है और उनकी बीसी सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यदि संचालक द्वारा समय पर राशि वापस नहीं की गई, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही पीड़िता ने बताया कि यह राशि उनके बेटे की शादी के लिए बचाई गई थी, जो 16 जून को तय है।








