रिश्तों का कत्ल: चाची से अवैध सम्बन्ध के शक में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  • शातिराने अंदाज से दिया हत्या को अंजाम, क्षेत्र में सनसनी

  • चन्द घण्टों में ही पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले में एक कलयुगी बेटे द्वारा रिश्तों को कलंकित करने वाला सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया है जिस पिता ने ढेर सारे अरमान लेकर अपने पुत्र को लाड प्यार से पाल पोसकर बड़ा किया। वहीं पुत्र उसकी हत्या का कारण बन जायेगा, यह किसी को नहीं पता था।
जिले के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित एकछनिया गांव में 60 साल के किसान कल्लू यादव निवासी ग्राम एकछनिया थाना भदोखर की मौत के मामले में पुलिस ने 5 घंटे के अंदर खुलासा सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में यदि एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा कि मानें कल्लू यादव की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे सुरेंद्र यादव ने की है जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने दबोचकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है। एडिशनल एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि बताया कि कल्लू यादव के तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। उसमें से एक विधवा भाभी को सुरेंद्र का पिता कल्लू यादव अपनी पूरी कमाई का सारा पैसा देते थे और उसी का ख्याल रखते थे जबकि उसके भाई धर्मेंद्र व मां शिवकली का ख्याल नहीं रखते थे।
इसी बात से वह परेशान होकर उसने क्रोध में आकर अपने पिता कल्लू यादव की हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में एक वृद्ध किसान मृत अवस्था में मिला था। मौके पर फॉरेंसिक व थाना भदोखर टीम पहुंची थी। उनके माथे पर चोट का निशान था।
उनके जैकेट से भी 30 हजार मिले थे तब हमें यही लगा कि यह घटना पैसे के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से हुई थी। उन्होंने बताया कि जब हमने तहकीकात शुरू की तो मालूम चला कि इसने गांव के किसी व्यक्ति से कहा था कि वह अपने पिता से तंग आ चुका है वह जल्द ही उन्हें निपटा देगा।
हम लोग इसी थ्योरी पर काम करने लगे। इसमें अपने परिवार जनों से कहा कि वह सूरत में है जबकि इसकी लोकेशन लखनऊ व उन्नाव में मिल रही थी। इस बात से हमें इसी पर शक हो गया। पुलिस ने इसका पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
महाकुम्भ में स्नान करने के बाद सुरेन्द्र ने रास्ते में पिता की हत्या के लिये खरीदा था औजार
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता है वहां से वह घटना से दो दिन पहले आया था। इसके बाद उसने महाकुंभ में जाकर स्नान किया और वहां से रायबरेली आते समय रास्ते में पड़ने वाले बाबूगंज से 150 रुपए में लौहे का औजार खरीदा।
इसी औजार से उसने अपने घर में सो रहे पिता के सिर पर वार किया और उसे उसी हालत में छोड़कर लखनऊ से उन्नाव की तरफ भगा था। उसने परिवार को सूचना भी दी कि वह सूरत में है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here