प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। तहसील धनघटा क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के पंचायत सहायकों को फसली वर्ष 2024-25 में एग्री स्टॉक अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडे द्वारा पंचायत भवनों पर भ्रमण कर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस समय दो कार्य आप सभी के जिम्मे दिए गए हैं। प्रथम फ़ार्मर रजिस्ट्री, इसमें कृषकों को सीएससी पर पहुंचाकर अथवा सेल्फ मोड में उनकी फ़ार्मर रजिस्ट्री बनवानी है। द्वितीय पूर्व की भाँति डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य भी करना है जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसानों तक पहुंच सके तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा इस उत्कृष्ट काम करने पर कहा कि यह विशेष उपलब्धि पंचायत सहायकों के ग्राम पंचायत में नियुक्ति के बाद मिल सकी है। पंचायत सहायक अध्यक्ष पूरे भ्रमण के दौरान तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ मौजूद रहे। पुरस्कृत पंचायत सहायकों में देवेंद्र यादव ग्राम पंचायत महोबरा, प्रवीण पाठक परसा उर्फ फिदाईपुर, दीपक सतहरा, प्रीति बरौली आदि लोगों को सम्मानित किया गया।








