मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। स्थानीय कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चंद्र शेखर मेमोरियल पब्लिक इन्टर कॉलेज लालगंज में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई। इसमें अभिभावकों ने बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। पहले चरण में हाई स्कूल व इन्टर के प्री बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो के अभिभावकों को बुलाया गया। आयोजित बैठक में लगभग 100 अभिभावकों ने भाग लिया।
अभिभावकों से बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियो को तनाव मुक्त रखने एवं अच्छी तैयारियों के लिए प्रेरित करने के लिए संवाद हुआ। साथ ही विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करने पर बात हुई। कमजोर विद्यार्थियों के अभिभावकों से अलग से गहन चर्चा की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय होना बहुत जरूरी है। दोनों की मेहनत और सामंजस्य से ही बच्चे सफलता प्राप्त करते हैं। अभिभावक केवल अपने बच्चे का विद्यालय में प्रवेश कराकर अपने दायित्व की इतिश्री न समझे बल्कि अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए उन्हें पर्याप्त समय दें।
श्री शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के प्रत्येक विद्यार्थी के अभिभावक से बैठक की जाएगी। आए हुए अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण प्रक्रिया, अध्यापकों की व्यवहार कुशलता व विद्यार्थियों के व्यक्ततित्व विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।