रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 10.30 बजे से 3 तक करने का अनुरोध किया है।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनपद बांदा में भयंकर शीतल एवं ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड एवं शीतलहर जारी रहने का अनुमान जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद बांदा में परिषदीय विद्यालयों का संचालन प्रातः 9.00 से 3.00 बजे चल रहा है।
भीषण ठंड एवं शीत लहर के कारण प्रातः 9.00 बजे से विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे दिन भर ठिठुर रहे हैं ठंड के कारण कई बच्चों को उल्टी दस्त (कोल्ड डायरिया) आदि की शिकायत हो रही है। कई अभिभावक भी ठंड में बच्चों को विद्यालय भेजने से मना कर रहे हैं। ठंड व शीत लहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण आशंका है।
मांग है कि जिला अधिकारी से भीषण ठंड एवं शीत लहर के कारण बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 10.30 बजे से 3.00 तक करने की मांग की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह सहित संयुक्त मंत्री विनोद कुमार शिवहरे, बड़ोखर ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र वीर वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर, बबेरू ब्लाक प्रभारी राम प्रकाश खरे, बिसंडा कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।