जानलेवा हमला करने वाले दबंगों की सलोन पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी, घायलों ने धरने की दी चेतावनी

  • 4 जनवरी की रात गौवा चौराहा पर 4 दबंगों ने दो युवकों को लोहे की राड से पीटकर किया था मरणासन्न

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। होटल से खाना खाकर निकले दो युवकों को चार दबंगों द्वारा लोहे की राड से बीती चार जनवरी को पीटकर मरणासन्न करने वाले दबंगों पर सलोन पुलिस मेहरबान है। 10 दिन बीतने के बाद भी दबंगों की गिरफ्तारी न होने से घायल व उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
गुरुवार को जगतपुर थाना क्षेत्र स्थित पूरे कैथन मलिहा डीह निवासी राम दुलारे और सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे चौहान गांव निवासी शिवम पुत्र रामनरेश ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती चार जनवरी को सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित सूची चौकी के निकट गौवा चौराहा पर रात में श्री श्याम होटल पर खाना खा रहे थे।
जैसे ही घर के लिए निकले वैसे ही पुरानी रंजिश को लेकर शैलेश पुत्र रामलखन, लवलेश पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मायेमऊ, थाना जगतपुर व राजेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम पूरे सरदार बांध, थाना जगतपुर और अनुज पुत्र तेज बहादुर निवासी ग्राम अकोहरी, थाना जगतपुर, लोहे की राड व धारदार हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे मेरा पुत्र राजन व शिवम गम्भीर रुप से घायल हो गया।
112 के पीआरवी कर्मियों के आते ही मौके से भाग निकले। जगतपुर सीएचसी में गम्भीर हालत को देखते हुए मेरे पुत्र राजन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सिर में गंभीर चोट होने के चलते राजन का जिला अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चला था। जिसके चलते वह चलने में लाचार है। वहीं दूसरे युवक शिवम पुत्र रामनरेश निवासी उपरोक्त के भी सर में चोट व हांथ टूट चुका है।
घटना की शिकायत मिलने के बाद सलोन पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले दबंगों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बरी कर दिया जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ितों ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 11 में बीएनएस कि धारा 109 की बढ़ोत्तरी कर चारों दबंगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here