फंदे पर झूलता मिला युवक का शव

गुरदीप सिंह
फफूंद, औरैया। स्थानीय कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के आंगन में पड़े जाल में मफलर से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची मौसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और मोर्चरी में भेज दिया। मृतक घर पर अकेला था और उसका परिवार गुरुग्राम में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। कस्बे के मोहल्ला मोतीपुर निवासी महेश कुशवाह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहकर मजदूरी करते हैं। उनके दो पुत्र भी उनके साथ ही रहते थे।
10 जनवरी को महेश का बड़ा पुत्र रिंकू अपने 20 वर्षीय छोटे भाई दीपक के साथ फफूंद में रहने वाली पारिवारिक चाची राजाबेटी की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। मंगलवार सुबह बड़ा भाई रिंकू वापस गुड़गांव चला गया जब कि दीपक घर पर ही रुक गया। बुधवार को दिन भर वह घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना मोहल्ला बाबा का पुर्वा में रहने वाली उसकी मौसी आशा देवी को दी।
वह अपने पुत्र कल्लू को लेकर घर आई और आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलते देख वह लोग अंदर गयें तो दीपक घर के आंगन में लगे जाल में मफलर के फंदे पर लटका था। जिस पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है और कार्यवाही के लिए उनका इंतजार कर रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here