-
बार बेंच के सम्बन्धों को लेकर भी हुई चर्चा
अब्दुल शाहिद
कैसरगंज, बहराइच। तहसील कैसरगंज बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगाधर मिश्र एडवोकेट ने अपने साथियों के साथ उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद से न्यायिक प्रक्रिया कैसे सुलभ हो इस पर एक मुलाकात कर संवाद स्थापित किया तथा बार बेंच के संबंधों को लेकर के भी सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बार और बेंच दोनों मिलकर के न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ एवं सरल बनाने हेतु व वादकारियों के हित के लिए आज उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद से विस्तृत चर्चा किया है जिस पर उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद ने हम सब अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि न्यायिक प्रक्रिया एवं तहसील के अन्य समस्याओं व बार और बेंच को लेकर इस प्रकार की संवाद की आवश्यकता होती है जो आपने किया है और मैं पूर्ण आश्वासन देता हूं कि समय-समय पर ऐसे संवाद के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया सहित उत्पन्न हो रही समस्याओं का निवारण हम करते रहेंगे। इस चर्चा पर अधिवक्ता नसीब खां, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र पांडे, धीरेंद्र निषाद, चंद पाल यादव, योगेश मिश्रा, सिराज अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।