-
यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
फब्बन खान
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना हरदत नगर गिरंट के बदला चौराहा पर यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
बदला चौराहे पर चौकी इंचार्ज बदला उपनिरीक्षक विशाल शुक्ला द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का चालान किया गया तथा उन्हें उनके यातायात कर्तव्यों से अवगत कराया गया।
बदला चौराहा चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला अपनी टीम के साथ यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करते रहे और साथ ही साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट के प्रयोग करने, तेज गति व गलत दिशा मे वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए बताया गया।