तीन मंजिला मॉडल थाना भवन तय समय में गुणवत्ता के साथ बनेगा: डॉ. अवधेश

  • वाराणसी के फूलपुर में बनेगा दूसरा मॉडल थाना

जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र फूलपुर थाना परिसर में लगभग 8 करोड़ की लागत से प्रदेश का तीसरा मॉडल थाना भवन बनेगा। इस भवन का शिलान्यास बुधवार को पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर किया। प्रदेश में श्रावस्ती और सिंधोरा के बाद अब फूलपुर थाना भी मॉडल भवन के रूप में तैयार होगा। सन 1885 में बने पुराने थाना भवन को दो वर्ष पहले ढहा दिया गया था, जिसके बाद से नया भवन बनने का इंतजार किया जा रहा था। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि यह मॉडल थाना निर्धारित समय से पहले डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा और इसकी गुणवत्ता की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अधिकारियों की होगी।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि नए भवन में तमाम सुविधाएं होंगी, जो जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएंगी। कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पहले चरण में 7 करोड़ 85 लाख 26 हजार रुपये की लागत से तीन मंजिला प्रशासनिक भवन मई 2026 तक पूर्ण होगा जिसके तहत प्रथम किश्त के रूप में लगभग 4 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ. जेपी दूबे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भानु सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील दत्त वर्मा, जेपी पटेल, मनीष पाठक, अभिषेक राजपूत, आकाश तिवारी, संदीप दुबे, रमेश पटेल, कन्हैया लाल पटेल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिए गए कम्बलों का वितरण असहाय और जरूरतमंदों में किया ताकि वे कड़ाके की ठंड से बच सकें। यह वितरण पिंडरा विधानसभा के ग्राम महगांव स्थित जे एस एस पब्लिक स्कूल में हुआ। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह के जन्मदिन पर विधायक ने उन्हें माला पहनाकर दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में पीएनबी मंडल प्रमुख सुभाष चंद्र लाल, अंचल प्रमुख दीपक सिंह, पंकज सिंह, धीरज सिंह, अरुण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here