मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे को नया कार्यकाल पुनः प्रदान किए जाने पर कुलपति ने राज्यपाल से भेंटकर अभिवादन कर आभार जताया। कुलाधिपति ने बधाई देते हुए नेक में सर्वोत्तम ग्रेड के बाद अब एनआईआरएफ एवं वैश्विक रैंकिंग क्युआर में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विकास के कार्यों एवं शैक्षणिक शोध कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विश्वविद्यालय के माहौल को भारतीय संस्कृति के अनुकूल एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान देने वाले भागीदार के रूप में मनाए जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्र छात्राओं को स्टार्टअप प्रारंभ किये जाने हेतु प्रेरित करने को कहा। राज्यपाल ने इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित की जा रही विभिन्न पत्रिकाओं संचारिका चितेरी अकादमिक बुलेटिन आदि के नये अंको को देखा तथा प्रशंसा की। उन्होंने नैक ए प्लस प्लस प्राप्त किए जाने की में शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के अनुभव, उनके द्वारा किये इस हेतु किये गए प्रयासों, उपलब्धियां को एक पुस्तक के रूप मे प्रकाशित करने के लिए निर्देश दिए।