जितेन्द्र सिंह चौधरी/देवेंद्र सिंह
सेवापुरी, वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के लक्षिपुर (रामेश्वर) में जंसा पुलिस ने अवैध चाइनीज मांझे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जंसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध चाइनीज मांझे के साथ एक युवक खड़ा है जिस पर विश्वास करके पुलिस ने उक्त गांव के प्राइमरी स्कूल के पास से झोला लिए पैदल जा रहे एक युवक को रोककर पूछताछ के बाद झूले को चेक किया तो उसके अंदर रखें छोटे बड़े कुल 31 पुड़िया एवं खुले चार बंडल अवैध चाइनीज मांझा पाया गया।
वहीं पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम आनंद बिंद 26 वर्ष पुत्र केवल बिंद निवासी लक्षिपुर (रामेश्वर) बताया। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।