रामलीला मैदान के सामने से यतीमखाने तक अतिक्रमण हटाने की मांग

मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज कस्बे में अवैध अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री व अधिवक्ता प्रताप बली सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान के सामने से लेकर यतीमखाना चौराहे तक सड़क की पटरी पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है।
सड़क की दोनों पटरियों पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा लगाए जा रहे ठेले से लोगों के पैदल चलने तथा वाहनों के निकलने में समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति में आए दिन विवाद होता रहता है, जबकि फुटपाथ पैदल चलने के लिए बनाया गया है। उन्होंने उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग उठाई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here