Home UTTAR-PRADESH श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में प्रारम्भिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित
मुसैब अख्तर
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।“ यह विषय न केवल वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक है, बल्कि सामान्य ज्ञान में वृद्धि में भी सहायक है। प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में कुल 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो मुख्यतया दो दो के समूह में बंटे हुए थे। इन बच्चों में सर्वश्रेष्ठ 10 समूह 25 जनवरी 2025 को होने वाली क्विज प्रतियोगिता की मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले ग्रुप्स को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी संकायों के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्विज प्रतियोगिता समिति के सभी सम्मानित सदस्य डॉ रंजन शर्मा, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ शिशिर त्रिपाठी, डॉ शैलेश कुमार, डॉ शैलजा सिंह, डॉ विनय पांडेय, शिवपूजन कश्यप, राम भरोस आदि उपस्थित रहे। वहीं प्रतियोगिता को आयोजित करने में डॉ परवेज़ आलम की महती भूमिका रही।








