Jaunpur News: सुजानगंज क्षेत्र ने देश को दिया एमडी फिजिशियन एवं एमबीबीएस

  • डाॅ हिमांशु एवं डाॅ राशिद युवाओं के लिये बने प्रेरणास्रोत

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज निवासी डाॅ दिनेश गुप्ता के पुत्र डाॅ हिमांशु गुप्ता और डाॅ युसुफ के पुत्र तथा डॉक्टर वारिस अली के छोटे भाई डाॅ राशिद अली ने फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम की परीक्षा पास करके क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

बताते हैं कि उक्त ग्रामसभा निवासी का प्रारम्भिक शिक्षा सुजानगंज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु डाॅ हिमांशु एमबीबीएस यूक्रेन और डाॅ राशिद अली ने एमडी फिजीशियन की शिक्षा के लिए रशिया जाकर पढ़ाई की और फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम को पास किया।
इस संबंध में डाॅ हिमांशु ने कहा कि कुल 61000 अभ्यर्थियों ने 12 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा दिया था जिसमें 3782 अभ्यर्थियों ने सफ़लता प्राप्त की। इसकी ख़बर मिलते ही उनके माता पिता ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद के. सिंह, डॉ वारिस अली, लवकुश गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here