डीएम ने ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

एम अहमद
श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी0वी0पैट की सतत् निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डी0वी0आर0 के सतत् संचालन/रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र वर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष बसपा राजेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष सपा महेश यादव, जिला महासचिव कांग्रेस आदिल शाह सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur