पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम श्रीरामकृष्ण गोस्वामी संस्थापक अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संस्था एवं विशिष्ट अतिथि कर्मयोगी स्वामी कृष्णानंद झा राष्ट्रीय महासचिव भारतीय चरित्र निर्माण संस्था ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया जान है तो जहान है।
उन्होंने जनमानस से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने घर परिवार में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागृत करें।
गीता दर्शन के आधार पर सड़क सुरक्षा को कैसे सुदृढ़ बनाया जाय, इस कार्यक्रम में चर्चा हुई और बहुत महत्वपूर्ण बिंदुओं सामने आई।
आजमगढ़ मंडल के तीन जनपदों के लोग इन तत्वों से अवगत होते हुए अपने आपमें परिवर्तन लाते हुए अपने आपको जागृत करते हुए सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में सड़कों को सुरक्षित बनाने में हमारा सहयोग करेंगे। वहीं आरए पवन सोनकर ने मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया कि अपने जीवन को सुरक्षा करने का पहला कर्तव्य आपका है।
अपने जीवन को सुरक्षा बनाने में हमारा सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पवन सोनकर आरआई, आजमगढ़ अतुल यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (परिवर्तन), बीडी मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), डॉ आरएन चौधरी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur