ट्रांसफार्मर के करेंट से कुत्ता झुलसा

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। स्थानीय नगर के फील्ड नंबर 6 मुस्लिम महाल चौराहे के समय पर स्थित खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर कुत्ता चढ़ गया। बुधवार की प्रातः 3:30 बजे ट्रांसफार्मर पर चढ़ते ही कुत्ता करंट से झुलस गया।
सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने मृतक पड़ा कुत्ते को हटाकर विद्युत आपूर्ति बहाल किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को किसी प्रकार का घेराव नहीं किया गया है जिसकी वजह से कोई भी जानवर ट्रांसफार्मर पर चढ़ जाते हैं।
सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर रखने के बावजूद भी किसी प्रकार का ट्रांसफार्मर के चारों तरफ घेराबंदी नहीं की गई। अगर बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को घेराबंदी नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur