Jaunpur News: डीएम ने मुसहर बस्ती के गरीबों को दिया कम्बल

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने तहसील सदर के उत्तरगावा मुसहर बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है।
लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां आने का उद्देश्य है यह देखना कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 32 लोगों को आवास का लाभ मिल रहा है इस दौरान उन्होंने आवास की स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि सभी पात्र परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराए जाने की अपील भी किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने महर्षि जमदग्नि तपोभूमि आश्रम जमैथा में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुये जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। साथ ही कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस दौरान उन्होंने मंदिर की ऐतिहासिकता पौराणिकता और महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार, खंड विकास अधिकारी, मंडल अध्यक्ष धर्मापुर संतोष मौर्य, अध्यक्ष नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मापुर राधेश्याम विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur