बुजुर्ग पिता ने एसपी से लगाई गुहार

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिरेहुं गांव निवासी वयोवृद्ध ने एसपी ऑफिस पहुंचकर फरियाद लगाई। बुजुर्ग की स्थिति देख एसपी चंदौली आदित्य लांगहे खुद भौचक्के रह गए। वयोवृद्ध ने एसपी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बिटिया को बचाने की गुहार लगाई। कहा कि रिश्तेदारों ने उसकी बिटिया को बहला फुसलाकर कहीं बेच दिया।
चकिया थाना में फरियाद नहीं सुनी गई तो आपके समक्ष उपस्थित हुआ। एसपी ने वयोवृद्ध की गुहार पर जल्द कार्रवाई और बिटिया की बरामदगी का आश्वासन दिया है। बता दें कि एसपी ऑफिस पहुंचे दिरेहुं गांव निवासी वयोवृद्ध रामजतन ने एसपी के समक्ष गुहार लगाते हुए बताया कि रिश्तेदारों ने उसकी 20 वर्षीय पुत्री कांति को कहीं बेच दिया है।
आरोप लगाया कि 10 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ दिन में धान की कुटाई करने के लिए नेवाजगंज गया था। उसी समय उसका भांजा धरमू एवं उसका साथी बाबूलाल पहुंचा। काम में व्यस्त होने के कारण उन्होंने बिटिया को बहला फुसलाकर साइकिल से लेकर चले गए।
घर वापस नहीं आने पर हम लोग बिटिया की बाट जोहते रहे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला। लोगों ने बताया कि उसकी लड़की को दोनों ने कहीं बेच दिया है। बताया कि जब रिश्तेदारों के गांव पहुंचे तो लोगों ने बताया कि इनका यह धंधा है और इनके द्वारा लड़कियों को राजस्थान या उत्तर प्रदेश के सुदूर इलाकों में बेचा जाता है।
बताया कि कुछ दिनों पूर्व इन्हें पुलिस ने पकड़ा भी था, लेकिन इन्होंने पुलिस को गुमराह कर सही बात नहीं बताई। वयोवृद्ध ने एसपी से बिटिया की बरामदगी की गुहार लगाई है। हालांकि एसपी ने वयोवृद्ध की बिटिया की बरामदगी और आरोपितों के ऊपर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur