रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले रगेदा निवासी रामबाबू चौधरी पुत्र स्व. धनीराम ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते बताया कि बीते 11 जनवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों, ठेकेदार द्वारा रास्ते में पोल लगा दिये हैं।
यह रास्ता प्रार्थी के मकान के जाने का मुख्य रास्ता है जिससे वाहन इत्यादि का आवागमन ठप हो गया है जिसमें खम्बे से सटाकर बगल वाले मकान राम नरायन यादव, विशम्बर यादव पुत्रगण स्व. खेमराज आदि ने खम्बे को बाहर कर अन्दर से पक्की दीवाल का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है।
इसकी जांच में जिलाधिकारी के पत्र संख्या 817/ओएसडी के तहत उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उरई तथा 33/11 के.वी. उपकेन्द्र राहिया द्वारा स्थलीय जांच हेतु इं. पंकज वर्मा को 23 जनवरी को समय शाम के लगभग 6:30 बजे गांव पहुंचे और उन्होंने गलत गड़े पोलों का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण मुख्य मार्ग रगेदा के सड़क किनारे पर भी जाना था जैसे वहां का भी निरीक्षण कराकर इंजीनियर गये तो पीड़ित वापस घर आ रहा था।
रास्ते में रामदयाल पाल के मकान के पास विशम्भर यादव पुत्र स्व. खेमराज व संजीव पुत्र विशम्भर यादव, रंजीत पुत्र राम नरायन यादव तथा साथ में दो महिलाएं थीं जो इनकी पत्नी तथा मां हैं। उक्त लोगों ने मुझे रोका और गाली—गलौज के साथ जातिसूचक गालियां हुए कहा कि विद्युत पोल उखडवा रहा है। प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो विशम्भर, रंजीत व संजीव मिलकर जमीन पर पटककर लात—घूंसों से मारपीट करने लगे। महिलाएं गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दीं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।








