रूपा गोयल
बांदा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपदस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसका कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर और फीता काटकर किया।
इस दौरान विकास भवन से कलेक्ट्रेट सभागार तक एक रैली का आयोजन हुआ जिसका संचालन डा. अर्चना भारती आयुष चिकित्साधिकारी ने किया। रैली में विभिन्न स्कूलों की छात्राएं, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
कलेक्ट्रेट सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें विभिन्न स्कूलों जैसे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, अन्य इंटर कालेजों की छात्राओं ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने चयनित छात्राओं में प्रियांशी सिंह आर्य कन्या इन्टर कालेज को प्रथम पुरुस्कार, कशिश श्रीवास्तव द्वितीय पुरुस्कार तथा वैश्नवी गुप्ता तृतीय पुरुस्कार को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, स्त्री स्वास्थ्य पर चर्चा की गई।
डा. मो. रफीक, डा. प्रज्ञा प्रकाश, श्रीमती जयन्ती और सबीहा रहमानी ने लिंग चयन के सामाजिक पहलुओं और गर्भपात के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। जिलाधिकारी जे. रीभा ने छात्राओं को मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बचने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दिया।
साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखने और तकनीक का सही इस्तेमाल करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना भारती ने किया जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य क्षेत्रों के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विधिक सेवाओं के सदस्य उपस्थित रहे।