उज्जीवन स्मल फाइनेंस बैंक ने घोषित की तिमाही के लिये वित्तीय प्रदर्शन

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। उज्जीवन स्मल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में उज्जीवन स्मल फाइनेंस बैंक के व्यावसायिक प्रदर्शन का सारांश-परिसंपत्ति: ग्रस लोन बुक में सालाना 9.8 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जिससे यह 30,466 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
दिसंबर 2024 तक सिक्योर्ड बुक 39.3 प्रतिशत रहा जो दिसंबर 2023 में 28.3 प्रतिशत और सितंबर 2024 में 34.9 प्रतिशत था। सुरक्षित कर्ज खाते में तिमाही के हिसाब से 13.3 प्रतिशत और सालाना 52.0 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई।
उज्जीवन स्मल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजीव नौटियाल ने कहा कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही एक शानदार तिमाही रही, जिसमें लोन बुक के विविधीकरण में निरंतर सुधार देखा गया है।
उनकी रणनीति, जो अधिक सुरक्षित सिक्योर्ड बुक पर केंद्रित थी, ने जल्दी और प्रभावी परिणाम दिखाए हैं। इसके कारण सिक्योर्ड बुक ने कुल परिसंपत्ति ऋण में 39 प्रतिशत का योगदान दिया जो तिमाही आधार पर 13 प्रतिशत और साल दर साल 52 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्शाता है। इस रणनीति से लोन बुक तिमाही दर तिमाही 0.4 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 30,466 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
संग्रह और परिसम्पत्ति की गुणवत्ता
दिसंबर 2024 में कलेक्शन दक्षता 96 प्रतिशत रही जो बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है। ग्रुप और व्यक्तिगत लोन बुक के लिए संग्रह दक्षता में सुधार हुआ जो दिसंबर 2024 तक 99.3प्रतिशत तक पहुंच गई। सितंबर 2024 में जोखिम पोर्टफोलियो, जीएनपीए और एनएनपीए क्रमशः 5.1 प्रतिशत, 2.5 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत थे जो दिसंबर 2024 तक थोड़ा बढ़कर 5.4 प्रतिशत, 2.7 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत हो गए।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 30 करोड़ रुपये बट्टा खाते (राइट-अफ) में डाले गए। तीसरी तिमाही में 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रोविजन किया गया जिससे दिसंबर 2024 तक प्रोविजन कवरेज अनुपात 80 प्रतिशत तक पहुंच गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur