केदारनाथ महिला इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

अंकित सक्सेना
बदायूं। केदारनाथ महिला इण्टर कालेज में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक नीरज रस्तोगी ने ध्वजारोहण करके तत्पश्चात सरस्वती छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा मां शारदे व महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन करके की गई।
दीप प्रज्जलन के कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष संदीप रस्तोगी, दिनेश चंद्र रस्तोगी, वीरेंद्र रस्तोगी, विजय रस्तोगी, रामनाथ रस्तोगी, विनय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बदायूं, नीरज पोचर सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद म्याऊं उपस्थित रहे। इस दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के प्रबंधक नीरज रस्तोगी ने 2100 रुपए एवं वीरेंद्र रस्तोगी ने 1000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता कुमारी प्रवीण ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी श्रीमती दीपांजलि, मंजू शर्मा एवं हिना द्वारा कराई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अमलेश गुप्ता ने गणतंत्र दिवस पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया जहां समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur