आबकारी मंत्री ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

अमित त्रिवेदी
हरदोई। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे उपरांत बच्चों को सम्मानित किया गया तो वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया इसी क्रम में एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा, एसपी पीआरओ बालेन्द्र मिश्रा व यातायात निरीक्षक प्रमोद यादव को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला जज संजीव शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ,पीके वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur