Jaunpur News: शक्तिपीठ मां शीतला के श्रृंगारोत्सव पर हुआ भजन संध्या

  • मुख्य अतिथि खेल मंत्री राज्यमंत्री, अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश सहित तमाम लोगों ने दर्ज करायी उपस्थिति

  • नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को किया मंत्र—मुग्ध, उमड़ा जनसैलाब, लगा गगनचुम्बी जयकारा

जौनपुर। मां चौकियां जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित मां शीतला चौकियां श्रृंगार महोत्सव में जनसैलाब उमड़ा जहां मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विशिष्ट अतिथि शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महन्त एवं श्री शीतला जी मन्दिर समिति ट्रस्ट के विवेकानन्द पण्डा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

बतौर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी/भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां शीतला का पचरा गाया। प्रयागराज से आये अजय सांवरा ने प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी की झांकी प्रस्तुति ने तो अयोध्या की याद दिला दिया।

वहीं जौनपुर के विवेक मिश्र वरदान ने ‘माई लाल चुनरी देख के निहाल भइली हो’, गाया तो सुपर स्टार गायक समर सिंह ने ‘ललकी चुनरी लेके अइली मोरी माई हो’ प्रस्तुत किया।उपरोक्त के अलावा उपस्थित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करके भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंजना सिंह जब मंच पर आयीं और अपनी प्रस्तुति कीं तो दर्शक निहाल हो गये। शूटिंग के दौरान पैर फ्रैक्चर होने के बाद भी चौकियां धाम पहुंची और अपनी प्रस्तुति दर्ज करायीं। अभिनेता मनोज टाइगर भी उपस्थित रहे। भोजपुरी गायक समर सिंह की गायकी पर देर रात तक समा बंधा रहा।
इस अवसर पर मन्दिर के प्रबन्धक अजय पण्डा, अध्यक्ष विकास पण्डा, सौरभ पण्डा, लाडू पण्डा, टप्पू पण्डा, डा. विवेक मौर्या, मणिशंकर पण्डा मोनी, पायल किन्नर, संतोष मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अमित माली, तितू यादव, बिल्ला सोनकर, सन्तोष सोनकर, श्याम लाल माली, मनोज माली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अमर जौहरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur