बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के बगल में चौकीपुर में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर विकास खण्ड धर्मापुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव समस्त स्टाफ के साथ स्कूली बच्चों के साथ स्कूल परिषद में राष्ट्रगान गाकर ध्वजारोहण किया।
स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करके देशभक्ति गीत, भारत माता की जय के नारे लगाये जिसके बाद बच्चों में लड्डू बांटा गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, अंशुजा राय, शिखा मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।