अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। 76वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय तहसील के ग्राम सेनापुर में 1857 ई. की क्रांति में शहीद हुए वीर सपूतों के शहीद स्तंभ पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया तथा उनके बलिदान को स्मरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं सेनापुर की इस भूमि को नमन करता हूं जहां जन्मे स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर उस मार्ग को प्रशस्त किया जहां पर आज हम हैं।
उन्होंने देश के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों को स्मरण कराते हुए कहा कि हमें अपने वीर सपूतों के बलिदान को आज याद करते हुए उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए तथा उनके विचारों, आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए तथा संविधान में दिए गए दायित्वों, कर्तव्यों अधिकारों का पालन करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित वीर शहीद के परिवार को प्रतीक चिन्ह तथा कंबल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ0 अरुण यादव, तहसीलदार केराकत सहित अन्य अधिकारीगण, स्थानीय जन उपस्थित रहे।