Jaunpur News: जेसीआई शाहगंज सिटी ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर संस्था की तरफ से जेसीज चौक स्थित जेसीज बूथ पर झंडा फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आम नागरिकों को अपने अधिकार के लिए लड़ने और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बात कही।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीज बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी ने झंडा फहराया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता और रमेश गुप्ता ने अपना वक्तव्य रखते हुए लोकतंत्र और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इतने बड़े देश को व्यवस्थित रखने, सुचारू रूप से चलाने के पीछे संविधान की सबसे बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक धीरज जायसवाल ने आभार ज्ञापित किया। संचालन वीरेंद्र जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विनय सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, रविकांत जायसवाल, सौरभ सेठ, वीरेंद्र जायसवाल, डॉ बालाजी, दीपक सिंह, आशीष प्रीतम, कार्तिक अग्रहरि, रवि अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, सुमंग साहू, सुशील मोदनवाल, अनूप सेठ, सुमित अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur