बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के तीसरे दिन नेकी घर टीम ने भव्य प्रसाद वितरण किया जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी ने सपरिवार मां के दरबार में प्रसाद का भोग लगाने के उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण करके किया।
इस मौके पर डीपीआरओ नत्थूलाल गंगवार ने बताया कि मां के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले भक्तो को अपने हाथों से प्रसाद वितरण करने का मौका नेकी घर टीम द्वारा मिला है। आज मां ने मुझे बुलाया और मैं इस पावन धरती जौनपुर में हूं तो मां के दरबार में मत्था टेक हाजिरी लगाने चला आया। नेकी घर टीम द्वारा इतना बड़ा आयोजन करके एक नई मिसाल कायम की है।
यह टीम हमेशा गरीब अनाथ असहाय की सेवा में समर्पित है। मैं नेकी घर टीम का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और सदैव ऐसे कार्यों में सहयोग करता रहूंगा। इसी क्रम में सचिवगण के साथ अन्य तमाम समाजसेवी लोगों द्वारा अपने हाथों से प्रसाद बांटा गया।राघवेद्र यादव एवं गोपाल यादव ने कहा कि हम सभी आज नेकी घर मुहिम द्वारा चलाए जा रहे भव्य प्रसाद वितरण अति सराहनीय कार्य है।
इसमें युवा टीम की ऐसी सोच अच्छी है कि हम सभी को भी नेकी घर को सहयोग करने का सौभाग्य मिला। आप सभी भी नेकी घर टीम से जुड़ें और समाज सेवा कर पुण्य प्राप्त करें। लोक जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अक्षय गुप्ता भी अपनी टीम के साथ सहयोग किये।
इस अवसर पर नेकी घर टीम की अध्यक्ष लता मौर्या एवं उनकी टीम की पूजा पटेल, खुशी, लाली, रचित, जितेंद्र शर्मा, रंजीत सेठ, सुधीर, चंदन, सतीश चन्द्र मौर्य, अरुण मौर्य, विशाल सोनकर, अजीत सोनकर, डॉ सर्वेश मौर्य, डॉ पंकज यादव, कमलेश, प्रमोद, गोपाल यादव, विशाल सोनकर, डॉ मनोज यादव, नितेश साहू, सुजीत मौर्य, सोनू, बंटी, मोनू सहित तमाम लोगों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।