Jaunpur News: सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजापुर स्थित सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम ने सभी को अत्यंत प्रभावित किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुलिस लाइन में भी भाग लेकर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों को सराहा।
प्रबंधक अरुण दुबे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण प्रवीण दुबे, सुमित मौर्य, देवेश मिश्रा, बिपिन, विनय, दशरथ, निशांत, पंकज, सूर्यकांत, प्रीती मिश्रा, मधु प्रिया, मंजू, शालिनी, स्नेहा, दीपिका, आंचल आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur