Jaunpur News: महावीर कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामनारायण सिंह, मुख्य वक्ता टाटा एआईए के ब्रांच मैनेजर अभिषेक सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद के अवधेश गिरी द्वारा ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर टाटा ए के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर अजय नाथ जायसवाल, धर्मवीर जी, सतोष श्रीवास्तव, मानिक चंद सेठ, नित्यानंद पाडेय, डॉ. आशुतोष सिंह, राकेश विश्वकर्मा, अरुण अग्रहरि, दिनेश साहू, उत्तम गुप्ता, वेद गुप्ता, साधना जायसवाल, रागिनी सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, प्रीति पटेल, माही, हिमालय श्रीवास्तव, रजवंती प्रजापति, देवेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक राहुल पाडेय ने सभी का स्वागत किया। संचालन लवकुश अग्रहरि ने किया। विद्यालय प्रबंधक अतुल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur