-
अव्वल आये प्रतिभागियों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत
संजय श्रीवास्तव
जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला प्रशाासन जौनपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गणतन्त्र दिवस पर जिला खेल कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में पुरूष एवं महिला वर्ग की 5 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से कुत्तुपुर तिराहे से इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर तक कराया गया।
प्रातः 8.30 झण्डारोहण के पश्चात संविधान की शपथ खिलाड़ियों को चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी ने दिलवायी। उक्त क्रास कन्ट्री रेस में खिलाड़ियों की अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता रही। रेस का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर इन्द्रनन्दन सिंह नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर ने किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि विनोद उपाध्याय महामंत्री का स्वागत चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी ने अंगवस्त्रम प्रदान करके किया। इस अवसर पर सोनू यादव के साथ राजकुमार यादव, कन्हैया यादव, अमरजीत यादव, कृष्ण कुमार यादव, शशि यादव, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।
समापन समारोह में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मिलित होने आये खिलाड़ियों को देखकर श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य ने प्रशंसा किया तथा पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है, महिला वर्ग- उजाला यादव प्रथम, खुशी यादव द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय, बिन्दु चौहान चतुर्थ, आया चौहान पंचम एवं प्रिया यादव षष्टम स्थान पर रहीं। पुरूष वर्ग- गोलू यादव प्रथम, खादिम शाह द्वितीय, श्रेयांश यादव तृतीय, कप्तान गौतम चतुर्थ, चंचल मौर्या पंचम एवं अजय सोनकर षष्टम स्थान पर रहे।