Jaunpur News: शकुंतला सेंट्रल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के अम्बेडकर तिराहा के पास स्थित शकुंतला सेंट्रल एकेडमी में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रबंधक शकुंतला शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसको देखकर सभी अभिभावक मन्त्रमुग्ध हो गये। बड़ी संख्या में अभिभावक भी आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किये। इस अवसर पर निदेशक अवनीश शुक्ला एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव, अध्यापक अशोक शुक्ला, अजमेर यादव, चन्द्र प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur