सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर गाँव में स्थित एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष धूमधाम से किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर संबोधित किया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात झांकी प्रदर्शनी रही जिसमें छात्र– छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के रूप में प्रस्तुतियां दीं। यह झांकी विद्यालय परिसर से शुरू होकर जमालापुर से यादवनगर होते हुए रामपुर तक निकाली गई। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं कॉर्डिनेटर राजेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यक शुभम श्रीवास्तव ने भी बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रधानाचार्य शोभनाथ पाठक, सुनील यादव, सुनील पाण्डेय, सर जस्टिन, राम आश्रय सिंह, सुधीर श्रीवास्तव,
माधुरी सिंह, गुड़िया सिंह, नीलम विश्वकर्मा सहित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया और कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी ने देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।