Home JAUNPUR Jaunpur News: उम्मीद ने दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र...
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में उम्मीद संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं दुर्गा डायग्नोस्टिक सेन्टर से डॉ. स्वाती यादव एवं विशिष्ट अतिथि अजय निषाद जिलाध्यक्ष संगठन निषाद पार्टी मौजूद रहे।
वहीं अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, स्वामी श्याम महराज, महामंत्री अमर जौहरी, मान्यता प्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल, आशीष निषाद, राहुल प्रजापति मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा स्कूल प्रांगण में झण्डारोहण किया गया।
इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्था के प्रबन्धक विनोद कुमार माली, उपाध्यक्ष राम अवतार माली, स्टॉफ सोनम यादव, मनोज माली, मंजू प्रजापति द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर, बैच लगाकर व तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति गीत पर डॉन्स प्रस्तुत किया। उम्मीद संस्था (साथ भरोसे का) द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को कम्बल, लंच पैकेट व पानी वितरण किया गया। बक्शा ग्राम प्रधान पुत्र मुन्ना मौर्या ने भी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाना बेहद पुनीत कार्य है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि मानव सेवा सच्ची सेवा है। ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान अतिथिगण अनिल गुप्ता, मान्यता प्राप्त पत्रकार शुभांशू जायसवाल, राहुल प्रजापति, आशीष निषाद ने भी विचार व्यक्त किये। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के संचालक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने उम्मीद संस्था के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहित यादव, गौतम निषाद, सर्वेश सिंह, सुशील प्रजापति, पिंटू निषाद, तरुण सेठ, स्वतंत्र कुमार मौर्य, गोलू निषाद, गुलशन निषाद, करन श्रीवास्तव, आईसीआईसीआई प्रूडेंटीयल रिलेशनशिप मैनेजर मनोज कुमार अग्रहरि, डॉ. एलके विश्वकर्मा, डॉ. अरुणा सिंह, जेसीआई चेतना की पूर्व अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रवीण माली, शिवशंकर साहू, संतोष गुप्ता डिम्पू, शिवम सैनी सत्या, सन्तोष अग्रहरी, सौरभ सैनी, रीना प्रजापति सहित दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे।








