गणतंत्र दिवस पर किसान यूनियन टिकेट संयुक्त किसान मोर्चा संग निकाली रैली

  • राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया

गुरदीप सिंह
अछल्दा, औरैया। भारतीय किसान यूनियन टिकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकेट के निर्देशन पर गणतंत्र दिवस पर नेविलगंज स्थित मंडी समिति में किसानों ने जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत नेतृत्व में ध्वजारोहण कर सयुक्त किसान मोर्चा रैली निकाली गई। केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गये वादे पूर्ण न होने को लेकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया गया। विकास खंड बिधूना, अजीतमल सहार से आए किसानों ने ट्रैक्टर रैली नेविलगंज, नहर बाजार, सराय बाजार होते हुए फफूंद रोड महेवा रोड होते हुए ब्लॉक पहुंचकर जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए जिलाध्यक्ष ने किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत ने ज्ञापन देते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गयें वादे खोखले नजर आ रहे हैं। किसानों की कोई अधिकारी सुनने बाला नहीं है। किसानों की फसलों का स्वामी नाथन रिपोर्ट समर्थन मूल्य की गारंटी बनाई जाए। किसानों का कर्जा माफ किया जाय। साथ ही नलकूप बिजली पूर्णता मुक्त कराई जाए। नायब तहसील रुचि मिश्रा ने किसानों का ज्ञापन लेते हुए कहा दिए सम्बंधित दिये गये ज्ञापन को भेजा जायेगा हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर जिलाउपाध्यक्ष जीत सिंह पाल के साथ सेकेंडों किसानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में थाना पुलिस मौजूद रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur